Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डोडा में जमीन धंसने और दरारों के बाद अब ढहने लगे मकान

landslide in doda

landslide in doda

जम्मू। उत्तराखंड के जोशीमठ के बाद जम्मू संभाग के डोडा जिले के ठाठरी के नई बस्ती गांव में धीरे-धीरे जमीन धंसने (Landslide) और कई इमारतों में दरारें (Cracked) आने के साथ ही अब कुछ मकान ढहने लगे हैं। इसे देखते हुए प्रशासन ने 19 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है।

डोडा से 35 किलोमीटर दूर स्थित नई बस्ती गांव में एक मस्जिद और लड़कियों के लिए एक धार्मिक स्कूल को भी असुरक्षित घोषित किया गया है। गांव में कुछ मकानों में कुछ दिन पहले दरारें आनी शुरू हो गई थीं लेकिन भूमि धंसने (Landslide) की स्थिति अब ज्यादा खराब हो गई है जिससे क्षतिग्रस्त इमारतों की संख्या 21 तक पहुंच गई है।

एसडीएम ठाठरी अतहर अमीन जरगर ने बताया कि घरों के असुरक्षित होने के बाद हमने 19 प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया है। कई अन्य अपने पैतृक घरों में लौट गए हैं। अधिकारी ने कहा कि प्रशासन शिविर स्थल पर सभी बुनियादी व आवश्यक व्यवस्था कर रहा हैं।

उन्होंने कहा कि हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपायुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा किया और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है।

एसडीएम ठाठरी ने कहा कि नई बस्ती की स्थिति की जोशीमठ से तुलना करना ठीक नहीं होगी। उन्होंने कहा कि चिनाब घाटी बिजली परियोजनाओं के भू-वैज्ञानिकों और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने पहले ही साइट का निरीक्षण किया है।

Exit mobile version