जम्मू। जम्मू-कश्मीर के श्री माता वैष्णो देवी भवन (Mata Vaishno Devi Bhawan) मार्ग पर सोमवार को बड़ा हादसा हुआ है। पंछी हेलीपैड के पास भूस्खलन हुआ है, जिसमें श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है।
इस बीच माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से राहत व बचाव कार्य शुरू किया जा रहा है। मौसम खराब होने की वजह से भूस्खलन हुआ है। दरअसल, इलाके में पिछले कुछ घंटों से लगातार बारिश हो रही है।
इससे पहले 15 अगस्त को दक्षिणी देवरी के पास श्री माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) यात्रा मार्ग पर भूस्खलन हुआ था, जिससे तीर्थयात्रियों के लिए पवित्र मंदिर की यात्रा अस्थायी रूप से बाधित हो गई थी। यह घटना क्षेत्र में भारी वर्षा के बीच घटी थी, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ था।









