Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चेकिंग के दौरान चरस की बड़ी खेप बरामद, युवक गिरफ्तार

Charas recovered

Charas recovered

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान चरस की बड़ी खेप बरामद की है। चरस तस्करी का मामला बुधवार बीती रात उस दौरान सामने आया जब भुंतर पुलिस बजौरा स्थित पुलिस नाका पर मौजूद थी। पुलिस द्वारा मनाली से दिल्ली की तरफ जा रही वोल्वो बस को जांच के लिए रोका गया।

पुलिस के बस में प्रवेश करते ही बस में सवार एक युवक घबरा गया। पुलिस को उसके पास किसी संदिग्ध वस्तु होने का शक हुआ। पुलिस ने जब शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके कब्जे से छ किलो 528 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

MTNL के पास कारखाने में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख़

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी कुशविन्द (20) पुत्र रामकुमार निवासी गांव मानपुर खुरद डाकघर बंसी, तहसील नरैनी, जिला बांदा, उत्तर प्रदेश के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी द्वारा चरस की खेप कहां से लाई गई इस बारे में पुलिस पूछताछ करेगी। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

Exit mobile version