पटना। बिहार में एक बार फिर शिक्षक अभ्यर्थियों (Teacher Candidates) पर पुलिस की लाठी चल रही है। मंगलवार (13 दिसंबर 2022) को पटना के डाकबंगला चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों (Teacher Candidates) पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। यहां शिक्षक अभ्यर्थी सुबह से बिहार सरकार के रवैये के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे जिसके कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया था। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया।
दरअसल, बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। वहीं दूसरी ओर शिक्षक अभ्यर्थी एक बार फिर बहाली की मांग को लेकर सकड़ों पर उतर आए हैं। शिक्षक अभ्यर्थी (Teacher Candidates)सरकार से 7वें चरण की बहाली विज्ञप्ति जारी करने की मांग कर रहे हैं। मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने पटना के डाकबंगला चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया है। इसके अलावा शिक्षक अभ्यर्थियों ने विधानसभा के बाहर भी प्रदर्शन किया।
#WATCH | Police lathi-charge aspirants qualified for Bihar Teachers’ Eligibility Test (TET) and Central Teachers’ Eligibility Test (CTET) holding protest against the state government demanding their recruitment, in Patna pic.twitter.com/G5aXGd2om9
— ANI (@ANI) December 13, 2022
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) और बिहार टीचर एजिबिलिटी टेस्ट (BTET) पास करने के चार साल बाद भी नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया गया है। वे अभी भी प्राइमरी टीचर के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।
ट्विटर पर टॉप ट्रेंड हुआ योगी इंडस्ट्रलाइज यूपी
बता दें कि बिहार में करीब तीन महीने पहले भी अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था। इस समय अभ्यर्थियों पर लाठी बरसातें हुए पुलिस अधिकारी की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। लाठीचार्ज के बाद उम्मीदवारों को जल्द नियुक्ति का आश्वासन दिया गया था। बावजूद इसके छात्र आज भी नौकरी की गुहार लगा रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे छात्रों को कहना है कि अब उन्हें आश्वासन नहीं नियुक्ति चाहिए।