Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Lava का नया स्मार्टफोन मात्र 6,599 रुपये, जाइए क्या है फीचर्स

(smartphone)

(smartphone)

नई दिल्ली|  (Lava X2 ) के साथ ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें एचडी प्लस डिस्प्ले HD+ दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। घरेलू कंपनी लावा (Lava) ने अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन (smartphone) (Lava X2 ) को लॉन्च कर दिया है।(Lava X2 ) के साथ ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। (Lava X2 )को खासतौर पर ऐसे लोगों के लिए लॉन्च किया गया है जो कम कीमत में बड़ी डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन (smartphone) की तलाश में हैं। (Lava X2 ) में 5000mAh की बैटरी भी दी गई है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला itel A27, Jio Phone Next जैसे स्मार्टफोन (smartphone) से है। आइए जानते हैं लावा के इस फोन के बारे में…

एमसीडबल्यू में आज लॉन्च होंगे सैमसंग, वनप्लस, समेत कई स्मार्टफोन

(Lava X2 )की कीमत 6,599 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री अमेजन इंडिया से 12 मार्च से होगी। यह कीमत 11 मार्च तक प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए है। पहली सेल के बाद फोन की कीमत में इजाफा हो सकता है। फोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया से होगी। फोन को ब्लू और सियान कलर में खरीदने का मौका मिलेगा।

लावा के इस फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लसHD+, IPS नॉच डिस्प्ले दी गई है। इसमें मीडियाटेक हीलियो ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जिसके नाम और मॉडल के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।
कम दाम में लेना चाहते है स्मार्टफोन, तो ये हैं बेस्ट ऑप्शन्स

(Lava X2 ) में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी है। कैमरे की बात करें तो (Lava X2 )में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0, WiFi, डुअल 4G सिम, 3.5mm का हेडफोन जैक और टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट है। इस रेंज के फोन में शायद ही आपको टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। फोन के साथ बॉक्स में कवर फ्री में मिलेगा।

Exit mobile version