फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कादरी गेट क्षेत्र में एक अधिवक्ता ने अपने वृद्ध मां-बाप की नुकीले हथियार व ईट से कुचल कर हत्या (Murder) कर दी।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने गुरुवार को बताया कि गीता पुरम कोठा निवासी अधिवक्ता मनोज पाल ने बुधवार और गुरुवार की रात्रि में गहरी नींद में सोए अपने पिता ओमप्रकाश (70) एवं मां बबली (60) की नुकीले हथियार व ईट से कुचल कर हत्या कर दी और फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि मां बाप की हत्या किए जाने की घटना को अंजाम देने के बाद मनोज पाल पत्नी नम्रता को बहाने से उसके मायके छोड़ने गया मगर रास्ते में उसने अपने माता पिता की हत्या (Murder) की बात बतायी और फरार हो गया। पत्नी वापस अपनी ससुराल लौटी और वारदात की सूचना परिवार को दी।
पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मनोज पाल के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मृतक ओमप्रकाश कैंसर रोग से पीड़ित था,जिसकी दवाई में खर्च होने एवं सौतेली मां के होने को लेकर परिवार में विवाद होता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड का हत्यारोपी शीघ्र गिरफ्तार होगा।