Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मैं छाती पे पैर रखकर नाचता हूं, रोके जाने पर भड़के लक्ष्मीकांत वाजपेयी

Laxmikant Vajpayee

Laxmikant Vajpayee

मेरठ। बीजेपी से राज्यसभा सांसद और झारखंड के प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी (Laxmikant Vajpayee ) रविवार को स्कूटी चलाकर मेरठ के सर्किट हाउस में जम्मू कश्मीर के लेफ़्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा से मिलने पहुंचे थे, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उनको नहीं पहचाना। उन्होंने लक्ष्मीकांत वाजपेयी को अंदर जाने से रोक दिया। इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया।

वायरल वीडियो में लक्ष्मीकांत वाजपेयी (Laxmikant Vajpayee ) कह रहे हैं कि ‘देखो मैं कबड्डी खेलने का आदी हूं। मैं ट्रांसफर नहीं कराता किसी का, छाती पे पैर रखकर नाचता हूं’। इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि ‘ये खाकी वर्दी वाले लोग हैं जो ना तो कानून जानते और ना ही सिस्टम, लेकिन हम भी अपना अधिकार जानते हैं।’

लक्ष्मीकांत वाजपेयी (Laxmikant Vajpayee ) ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनायी। उन्होंने कहा, ‘इनको वो पसंद आता है जो कार से आता है, जो खुद कमाता है और इनको कमवाता है, हम न पैसा लेते हैं, न देते हैं।’ इसके साथ ही चेतावनी देते हुए कहा, ‘फ़क़ीर जिस दिन उलट देता है जान बचानी मुश्किल हो जाती है… ये मेरठ है… रावण की ससुराल…’

स्कूटर पर बैठ गए धरना देने

कांस्टेबल के व्यवहार से नाराज लक्ष्मी कांत वाजपेयी (Laxmikant Vajpayee ) सर्किट हाउस में एनेक्सी के बाहर अपनी स्कूटी पर ही धरने देने बैठ गए। कहा कि अब यहीं पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को भी रूक कर उनसे मिलना होगा। उनके आने तक वह यहीं इंतजार करेंगे। यदि वो मुझसे मिले बिना यहां से चले गए तो फिर मैं देखता हूं।

स्कूटर से ही घूमते हैं वाजपेयी (Laxmikant Vajpayee )

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आम तौर पर मेरठ की सड़कों पर स्कूटी और स्कूटर से घूमने नजर आ जाते हैं। चाहे अधिकारियों के साथ मीटिंग हो या फिर किसी नेता की अगवानी, वह अपने पुराने स्कूटर पर ही सवार होकर निकलते हैं। कई बार उन्हें बुग्गी पर भी आते जाते देखा गया है।

मदरसा बंद कराने के लिए छात्र ने रची साजिश, 13 साल के बच्चे ने की दोस्त की हत्या

चार बार विधायक रहे हैं वाजपेयी (Laxmikant Vajpayee )

लक्ष्मीकान्त वाजपेयी यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को यूपी में बड़ी सफलता मिली थी, उस समय लक्ष्मीकान्त वाजपेयी पार्टी के अध्यक्ष थे। पार्टी को यूपी में 73 सीटें मिली थीं।   2017 के विधानसभा चुनावों में भी उनकी अहम भूमिका थी। हालांकि वह खुद शहर विधानसभा सीट हिंदू मुस्लिम समीकरण की वजह से हार गए। इसके बाद वह पार्टी में साइडलाइन हो गए, लेकिन एक बार फिर से 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें जॉइनिंग कमेटी में जिम्मेदारी मिली।

Exit mobile version