लालबाग में अवैध रूप से बने ड्रैगन मार्ट की दो मंजिल धराशायी कर दी गई है। दिन रात तोड़-फोड़ की कार्रवाई चल रही है। मजदूर मशीनों और हथौड़ों से बिल्डिंग को तोड़ने में लगे हुए हैं। संभव है कि बुधवार को बाकी की दो मंजिल तोड़कर जमींदोज कर दिया जाए।
लालबाग गर्ल्स कॉलेज सोसाइटी की जमीन पर बिल्डर मो. सलीम ने अवैध तरीके से छह मंजिला काम्प्लेक्स बना लिया। एलडीए से मानचित्र पास कराकर अवैध तरीके से निर्माण कराने के बाद यहां मॉल खोल दिया गया। प्राधिकरण की नोटिस के बाद भी न तो अवैध निर्माण को गिराया गया और नहीं जवाब दिया गया। हाईकोर्ट व मंडलायुक्त के यहां अपील खारिज होने के बाद एलडीए के प्रवर्तन की टीम इसे ध्वस्त करने की कार्रवाई कर रही है।
निर्दलीय प्रत्याशी का गनर मतदान केंद्र के पास हथियार समेत गिरफ्तार
पहले नंवबर में दो दिन अभियान चलाया गया। अब बीते तीन दिनों से इसे तोड़ा जा रहा है। संयुक्त सचिव ऋतु सुहास अब बिल्डिंग 24 पिलर पर खड़ी है। वेल्डिंग मशीन से पिलरों में लगी सरिया को काटा जा रहा है। छठवीं व पांचवी मंजिल की छत को धराशायी करने के बाद चौथी मंजिल को भी ढहाने की तैयारी है। दीवारों को पहले ही तोड़ा जा चुका है। पिलरों को नीचे से काटकर अलग कर दिया जाएगा। इसके बाद दूसरी ओर से पुकलैंड मशीन के जरिये खींचकर गिरा दिया जाएगा। मजदूरों की पूरी टीम दिन रात लगी हुई है।
इंजीनियरों की देखरेख में इसे तोड़ा जा रहा है। पिलरों को तोड़ने के बाद बुधवार को दूसरी व तीसरी मंजिल को धराशायी कर दिया जाएगा। इसके बाद करोड़ों की लागत से बनी बिल्डिंग ने जमींदोज कर दिया जाएगा। चालू हालत मॉल होने के कारण यहां महंगे शोरूम के सामान व ट्रालियां मौजूद थे। यह सब क्षतिग्रस्त हो चुका है।
अयोध्या में जल्द शुरू होगी रामायण क्रूज सर्विस, मिलेंगी ये सुविधाएं
संयुक्त सचिव ने बताया कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में लगने वाले पैसे की क्षतिपूर्ति के लिए नोटिस भेजी जाएगी। जवाब न मिलने पर मलबे को नीलाम कर क्षतिपूर्ति वसूल किया जाएगा।