Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुद्दा तलाशने में एसी कमरों में पसीना बहा रहा विपक्ष के नेता : डा शर्मा

Dr. Dinesh Sharma

Dr. Dinesh Sharma

उत्‍तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने मंगलवार को कहा कि योगी सरकार की लगातार बढ़ती लोकप्रियता से विपक्ष हताश है और मुद्दा तलाशने के लिये पसीना बहा रहे हैं।

डा शर्मा ने मंगलवार को विपक्ष के एक वरिष्ठ नेता के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि पहले वैक्‍सीन का विरोध कर भ्रम फैलाने वाले विपक्ष के नेता अब बच्‍चों को परीक्षा से पहले वैक्‍सीन लगाने की बात कर रहे हैं । पहले वैक्‍सीन को भाजपा की वैक्‍सीन बता कर भ्रम फैलाया और हजारों लोगों को संशय में डाल दिया, अब परीक्षा से पहले बच्‍चों को वैक्‍सीन लगाने का बयान दे उन्‍हें उकसाने का काम कर रहे हैं, जबकि बच्‍चों की वैक्‍सीन अभी बनी ही नहीं है। संकट के इस दौर में विपक्ष का यह रवैया ठीक नही है। देश व प्रदेश में कुछ नेता ऐसे हैं जिन्होंने वैक्‍सीन पर भ्रम फैला कर लोगों को भड़का दिया और खुद वैक्‍सीन लगवा ली।

पोस्ट कोविड मरीजों के इलाज का भी मुकम्मल इंतजाम : योगी

उप मुख्‍यमंत्री ने कोरोना संक्रमण काल मे नकारात्मक भूमिका रखने वाले नेताओं से कहा कि बोलने से पहले कम से कम चीजों के बारे में बेसिक जानकारी करनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि सीएम योगी के लगातार बड़े फैसलों और लोगों के बीच जा कर काम कर रही सरकारी मशीनरी के कारण समूचे विपक्ष के पास मुद्दों का अकाल है।

उन्होने कहा कि विपक्ष घर में बैठ कर ट्रिवटर की राजनीति कर रहा है, ज‍बकि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गांव गांव जा कर लोगों का हाल ले रहे हैं। अस्‍पतालों, कोविड कमांड सेंटरों का निरीक्षण कर रहे हैं। प्रदेश के सभी मंडल मुख्‍यालयों समेत 50 से ज्‍यादा जिलों का दौरा कर चुके हैं मुख्‍यमंत्री। जहां अन्‍य प्रदेशों में वैक्‍सीनेशन ठप हो जा रहा है वहीं उत्‍तर प्रदेश में हर रोज वैक्‍सीन लगने का रिकार्ड बन रहा है। 18 से 44 उम्र के लोगों को भी मुफ्त टीका लग रहा है। देश में सबसे ज्‍यादा टीकाकरण यूपी में हो रहा है। 45 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगों को टीके की 16543234 डोज दी जा चुकी है, जबकि 18 से 44 साल के लोगों को टीके की 1215017 डोज लग चुकी है।

कोरोना नियंत्रण पर बोले CM योगी, गांव सुरक्षित तो जनपद भी सुरक्षित

डा शर्मा ने कहा कि सीएम की कार्यशैली और बड़े फैसलों का परिणाम है कि उत्‍तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में प्रतिदिन कमी आ रही है। रिकवरी रेट 95 फीसदी तक पहुंच रहा है। मुफ्त खाद्यान्‍न वितरण हो रहा है। दिहाड़ी मजदूरों और श्रमिकों को भरण पोषण भत्‍ता देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रिकार्ड गेहूं खरीद हो रही है। कोविड काल में भी यूपी में इंडस्‍ट्री से उत्‍पादन हो रहा है। रोजगार सुरक्षित है। विपक्ष के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है।

Exit mobile version