Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जानें कोरोना काल में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए क्या करें, क्या न करें

healthy diet

healthy diet

लाइफस्टाइल डेस्क। हमें बचपन से यह बात बताई जाती रही है कि स्वास्थ्य ही धन है। बचपन से अबतक जिसने इसे गंभीरता से न भी लिया होगा, वह भी इस कोरोना काल में यह समझ गए होंगे कि सचमुच स्वास्थ्य ही धन है। सर्दी, खांसी, बुखार वगैरह होने के कई कारण होते हैं। बीमारी बैक्टीरिया जनित हो या भी फिर वायरस जनित… अगर हमारी इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहे तो हम कम बीमार पड़ते हैं। आपकी इम्यूनिटी मजबूत रहे, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी जीवनशैली कैसी है। आपकी रोजमर्रा की कौन सी आदतें अच्छी हैं और कौन सी बुरी, इसके प्रति सजग रहना चाहिए।

चिकित्सक और विशेषज्ञ बताते हैं कि अच्छी जीवनशैली के बगैर मजबूत इम्यूनिटी यानी प्रतिरोधक क्षमता संभव नहीं हो सकती है। जीवनशैली केवल आपका खानपान, एक्टिविटी या नींद तक सीमित नहीं, बल्कि इसमें आपके काम, आसपास का वातावरण, पर्यावरण और समाज के प्रति आपकी सजगता भी है। प्रतिरोधक क्षमता का मतलब है कि आपके अंदर प्राकृतिक रूप से आत्मरक्षा प्रणाली मौजूद है जो आपको इस नोवल कोरोना वायरस समेत सभी तरह के विषाणुओं से बचाए रखने में मददगार है।

दरअसल आपकी अच्छी-बुरी आदतें आपकी जीवनशैली का हिस्सा होती हैं:

पिछले कुछ दिनों में राहत भरी स्थिति देखने को मिली है कि बड़ी तादाद में लोग कोरोना  संक्रमण से रिकवर हो रहे हैं। लेकिन यह गलत होगा अगर वे मास्क का इस्तेमाल करना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना और सफाई बरतना छोड़ दें। डॉ. श्यामसुंदर सिंह बताते हैं कि यह गलत धारणा बनी हुई है कि संक्रमण से उबरने के बाद वे हमेशा के लिए इससे बचे रह सकते हैं। लापरवाही किसी को भी भारी पड़ सकती है।

इन बातों का ध्यान रखें

Exit mobile version