मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सुबह अलीगढ़ के दौरे पर पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने दोपहर में गांव देवसैनी में जाकर आशा वर्कर से बात की और एक कोविड मरीज के बारे में जानकारी की।
आशा वर्कर से बातचीत के बाद सीएम मथुरा के लिए रवाना हो गए। इससे पहले उन्होंने एएमयू जेएन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में अलीगढ़ मंडल के अधिकारियों से कोरोना वायरस के नियंत्रण को लेकर गहन मंथन किया और पूछा कोरोना की दूसरी लहर से बचाने के लिए क्या तैयारी है।
CM योगी ने कोरोना नियंत्रण पर किया मंथन, कहा- हर चुनौती के लिए रहना होगा तैयार
उन्होंने कहा कि एक-एक व्यक्ति का जीवन अमूल्य है, बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में हुई बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैक्सीनेशन पर जोर दिया। कहा, वैक्सीन कोरोना से बचाव का सुरक्षा चक्र है।
सभी को वैक्सीनेशन में भागीदार बनना है। डीएम व एएमयू प्रशासन इस बिंदु पर भी काम करें कि कितने टेस्ट कराए गए, कितने पाजिटिव केस निकले, उनके बेहतर इलाज पर काम होना चाहिए।
इफ्तार पर बैठे परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन बेटों की मौत
वैक्सीनेशन के साथ संक्रमण को रोकना भी प्राथमिकता है, इसके लिए वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाए जा सकते हैं।