मुंबई। इंतजार खत्म हुआ। 2022 की बिगेस्ट मास एक्शन फिल्म लाइगर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) स्टारर लाइगर (Liger) के ट्रेलर का फैंस को लंबे समय से इंतजार था। तो लीजिए आपकी बेकरारी को खत्म करते हैं और बताते हैं कैसा है एक्शन से भरपूर लाइगर का ट्रेलर।
विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) का दिखा स्वैग
मानना पड़ेगा लाइगर (Liger) का ट्रेलर है तो काफी दमदार। टीजर की तरह मूवी का ट्रेलर भी आपको निराश नहीं करेगा। विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म का ट्रेलर आपके लिए सबसे बड़ी ट्रीट होने वाली है। सोशल मीडिया पर ट्रेलर की काफी तारीफ हो रही है। एक्शन, एग्रेशन, ड्रामा, रोमांस से भरपूर मूवी का ट्रेलर फिल्म के सुपर डुपर होने की झलक देता है।
2.02 मिनट के ट्रेलर में ज्यादा डायलॉग तो नहीं लेकिन जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और विजय देवरकोंडा की शानदार परफॉर्मेंस जरूर देखने को मिलती है। विजय को हकलाते हुए आप देखेंगे, मगर उन्हें कम समझने की भूल ना करें, उनकी एनर्जी काफी हाई है। उनमें फायर है, वो भी ऐसी कि सामने वाले को चारों खाने चित्त कर दें।
गुरुवार के दिन किए गए इन उपायों से मिलेगी तरक्की, दूर होगी समस्याएं
ऊपर से विजय देवरकोंडा का स्वैग लेवल उफ्फ फीमेल फैंस जरा ध्यान से, आप एक बार फिर विजय पर दिल हारने वाली हैं। ट्रेलर में विजय ने हकलाते हुए 2-3 डायलॉग ही बोले और पूरी महफिल ही लूट ली। ट्रेलर में उनकी मां के रोल में राम्या कृष्णन हैं। उनका भी बिंदास रोल है। वे बेटे से कम एग्रेसिव नहीं हैं। विजय देवरकोंडा को लायन और टाइगर का मिक्स बताया गया है तभी तो वे लाइगर हैं।
लाइगर (Liger) का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट
लाइगर का ट्रेलर दो शहरों में बड़े स्केल पर लॉन्च किया जा रहा है। एक इवेंट हैदराबाद में रखा गया है और दूसरा मुंबई में। मुंबई में होने वाले ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रणवीर सिंह स्पेशल गेस्ट होंगे। लाइगर को लेकर जबरदस्त हाइप बना हुआ है। लाइगर एक स्पोर्ट्स ड्रामा एक्शन फिल्म है। इसे पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है। मूवी को करण जौहर, चार्मी कौर, पुरी जगन्नाथ ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
आलिया ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फेस पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो
लाइगर इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें अमेरिकन बॉक्सर माइक टायसन का धमाकेदार कैमियो है। इस मूवी से वे इंडियन सिनेमा में एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं। लाइगर में विजय देवरकोंडा के अलावा अनन्या पांडे, रोनित रॉय, राम्या कृष्णन अहम रोल में हैं। फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी।