दमिश्क। अरब गैस पाइपलाइन में हुए विस्फोट से सीरिया में बिजली गुल हो गई है। इस विस्फोट से शुरुआती संकेत मिल रहे हैं कि पाइपलाइन पर हमला किया गया है। देश के ऊर्जा मंत्री ने सोमवार को राज्य द्वारा संचालित टेलीविजन को इसकी जानकारी दी है।
ब्राजील में कोरोना के 24 घंटों में 23,421 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 36 लाख के पार
An explosion on the Arab Gas Pipeline has caused a power blackout in Syria and initial indications point to an attack, the energy minister tells state-run television: Reuters
— ANI (@ANI) August 24, 2020
इखबरिया टीवी चैनल ने विस्फोट की तस्वीरों को प्रसारित किया, जिसमें देखा जा सकता था कि विस्फोट के बाद आग की लपटे उठ रही हैं।
अधिकारियों ने कहा कि ये विस्फोट राजधानी दमिश्क के उत्तर पश्चिम में स्थित सीरियाई कस्बे एड डुमायर और आद्रा के बीच हुआ है। पेट्रोलियम और खनिज संसाधन मंत्री अली घनम ने टीवी चैनल को बताया कि शुरुआती संकेतों से पता चला है कि पाइपलाइन पर हमला किया गया था।
अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 57 लाख से अधिक, 1.76 लाख लोगों की मौत
उन्होंने कहा कि दक्षिण में स्थित ऊर्जा स्टेशनों को इस पाइपलाइन के जरिए ईंधन पहुंचाया जाता है। फिलहाल इस विस्फोट के असल कारणों को जांचने के लिए एक टेक्निकल टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।