Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘दिल्ली की तरह लखनऊ का भी घेराव करेंगे किसान, टिकैत की UP सरकार को धमकी

नई दिल्ली. पिछले करीब 1 साल से दिल्ली की बॉर्डर पर जारी कृषि बिल को लेकर जारी किसान आंदोलन अब जल्द ही उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड सहित कई चुनावी राज्यों में भी शुरू हो सकता है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोमवार को इन राज्यों में आंदोलन शुरु करने की बात कही।

कौन होगा कर्नाटक का नया CM? अमित शाह और नड्डा का मंथन शुरू

उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह लखनऊ को भी घेराव किया जाएगा। जिस तरह दिल्ली में चारों तरफ के रास्ते सील हैं, ऐसे ही लखनऊ के भी सील होंगे।

टिकैत ने कहा कि संयुक्त मोर्चा ने फैसला किया है कि देशभर में जाकर किसानों के सामने अपनी बात रखी जाएगी। इसकी तैयारी के लिए 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में बड़ी पंचायत की जाएगी।

ट्रैक्टर चलकर संसद पहुंचे राहुल गांधी, हिरासत में लिए गए सुरजेवाल और श्रीनिवास

15 अगस्त को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, हापुड़ और अमरोहा से किसानों के जत्थे दिल्ली आएंगे और 15 अगस्त को सड़कों पर ट्रैक्टर परेड करेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर परेड को राष्ट्रीय ध्वज के साथ देखना गर्व का क्षण होगा। इसे देशभक्ति की भावना और मजबूत होगी।

Exit mobile version