Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्पेन के बार्सिलोना में चार शेरों के कोरोना संक्रमित होने पर लायन सफारी अलर्ट

Lion Safari Park

लायन सफारी

स्पेन के बार्सिलोना की चिड़ियाघर के चार शेरों के कोरोना की चपेट में आने की सूचना से उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में स्थित लायन सफारी प्रशासन ने शेरों की सुरक्षा को लेकर विशेष ऐहतियात बरतना शुरू कर दिया है ।

सफारी के उपनिदेशक सुरेश चंद्र राजपूत ने कहा कि भारत मे अभी तक वन्य जीवों खासकर शेर शेरनियो और शावको मे कोराना का कोई भी मामला सामने नही आया है फिर भी सीजेडए की ओर से मिले दिशा निर्देशो का पालन पूरी तरह किया रहा है ।

उन्होने कहा कि स्पेन के बार्सिलोना मे शेरो मे कैसे कोरोना के लक्षण पाये गये है इस पर कोई भी सवाल नही है लेकिन भारत मे अभी तक किसी भी वन्यजीव के इस संक्रमण से दूर रहना बेहद सुखद है । केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की तरफ से जारी गाइड लाइन के अनुसार सफारी में शेर और अन्य वन्य जीवों की निगरानी के साथ-साथ उन्हें उनके लिए क्वारंटीन सेेंटर बना दिए गए हैं ।

भाजपा सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा भुगत रहा है हर वर्ग: अखिलेश यादव

स्पेन के बार्सिलोना चिड़ियाघर के चार शेरों की कोरोना जांच रिपोर्ट आठ दिसंबर को पाजिटिव आई थी । इसकी जानकारी होने के बाद 10 दिसंबर को केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने सफारी समेत सभी चिड़ियाघर प्रशासन के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग की। इसके बाद जानवरों के बचाव और रखरखाव के लिए गाइड लाइन जारी की ।

राजपूत ने बताया कि जानवरों की देखभाल करने वाली टीम को गाइड लाइन में बताए गए सभी मानकों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इस साल सफारी खुलने की योजना थी लेकिन कोरोना संकट खड़ा हो गया । नवंबर में सफारी खुलने की प्रक्रिया शुरू हुई तो केंद्रीय प्राधिकरण और स्वास्थ्य विभाग से अनुमति नहीं मिली।

उप निदेशक ने बताया कि जानवरों खासकर शेरों की देखभाल करने वाले कर्मचारियों को पहनने के लिए डांगरी, ग्लब्स, गमबूट और मास्क मुहैया करवाए गए हैं । बाड़े में जाने से पहले और बाहर जाने के बाद इन कपड़ों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है । देखरेख करने वाले कर्मचारियों को दूसरे लोगों के संपर्क में नहीं आने दिया जा रहा है।

नौ साल की मासूम के साथ नाबालिग ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

उन्होने बताया कि जानवरों के शरीर का तापमान पता करने के लिए सुबह-शाम उनकी थर्मल स्क्रीनिंग करवाई जा रही है । जुकाम, बुखार या खांसी के लक्षण वाले जानवरों के नमूने कोरोना जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। सभी जानवरों के लिए पर्याप्त आईसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं। डाक्टरों की टीम लगातार इनकी निगरानी कर रही है।

बीहड़ क्षेत्र से जुड़े इटावा सफारी का वातावरण शेरों के लिए काफी मुफीद साबित हो रहा है । अच्छी देखभाल और अनुकूल वातावरण की वजह से इनके कुनबे में लगातार वृद्धि हो रही है। तीन साल में दो शावक सिंबा और सुल्तान पैदा हुए थे । सफारी में अब तक कुल 18 शेर थे जिसमे नौ नर और नौ मादा हैं। इसमें नौ शेर इटावा सफारी में ही जन्मे हैं। दो शावकों के पैदा होने के बाद कुल 20 शेर हो गए हैं। कोरोना से शावकों को बचाने के लिए खास चिकित्सा इंतजाम किए गए हैं ।

बिहार में जंगलराज से तेजस्वी का गहरा रिश्ता : मंगल पांडेय

सफारी पार्क में औपचारिक तौर पर तो लायन सफारी का उद्घाटन नहीं हुआ है लेकिन शेरों को देखने के लिए वीआईपी आते हैं। सफारी प्रशासन उन्हें शेर दिखाता भी रहा है लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। गाइडलाइन में साफ तौर पर कहा गया है कि कोई भी शेरो तक नहीं पहुंचे । शेरों की देखभाल करने वाले जू कीपर घर से पहन कर आने वाले कपड़े एनिमल हाउस में बदलेंगे ।

Exit mobile version