Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के घर आई नन्ही परी, खुद शेयर की खुशखबरी

Manoj Tiwari

Manoj Tiwari becomes father

भाजपा के पूर्व दिल्‍ली अध्‍यक्ष और लगातार दूसरी बार सांसद बने भोजपुरी एक्‍टर-सिंगर मनोज तिवारी पिता बन गए हैं। उनके घर नन्‍हीं परी ने जन्‍म लिया है। बीजेपी सांसद ने खुद यह खुशखबरी अपने प्रशंसकों और समर्थकों से साझा की है। मनोज तिवारी ने ट्वीट किया, ‘मेरे घर आई एक नन्‍हीं परी…मुझे बेटी हुई है। जय जगदंबे…’

मनोज तिवारी के घर यह खुशखबरी बुधवार को आई। भाजपा नेता ने जैसे ही इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा की बधाई देने वालों की बाढ़ सी आ गई। उनके प्रशंसक और समर्थक उन्‍हें अपने-अपने तरीके से शुभकामनाएं देने लगे।

एक प्रशंसक ने लिखा, ‘भैया आपको बहुत-बहुत बधाई। मां जगदंबा का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे।’ ऐसे ही एक अन्‍य समर्थक ने बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘बधाई! नववर्ष के मंगव अवसर पर घर में लक्ष्‍मी जी आई हैं।’ एक अन्‍य शख्‍स ने लिखा, ‘बधाई सर। मैं आपको लेकर बहुत खुश हूं। ईश्‍वर का आशीर्वाद आपको और आपकी नन्‍हीं परी के साथ सदैव बना रहे।’

पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में भीड़ ने हिन्दू मंदिर को किया धवस्त, CM ने दिये गिरफ्तारी के आदेश

बीजेपी सांसद ने जैसे ही यह खुशखबरी साझा की, ट्विटर पर इसे हजारों लाइक्‍स मिल गए। लाइक्‍स की बात करें तो तकरीबन 30 हजार लोगों ने मनोज तिवारी के ट्वीट को लाइ‍क किया जबकि एक हजार से ज्‍यादा रीट्वीट किया गया। बता दें कि मनोज तिवारी ने उत्‍तर प्रदेश से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी। उन्‍होंने सपा के टिकट पर गोरखपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन उत्‍तर प्रदेश के ही मौजूदा मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्‍होंने बीजेपी का दामन थामा था।

Exit mobile version