Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर में घुसकर LLB छात्र की गोलियों से भूनकर हत्या, मौके से 15 कारतूस के खोखे बरामद

Murder

Murder

मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के पावली खुर्द गांव में शुक्रवार को एक हिस्ट्रीशीटर ने घर में घुसकर एलएलबी के छात्र (LLB Student) को गोलियों से भून (Shot) दिया। सनी काकरान ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। अस्पताल में छात्र ने दम तोड़ दिया। मौके से पुलिस को 15 कारतूस के खोखे बरामद हुए। आरोपितों की तलाश में एसटीएफ को भी लगाया गया है।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के पावली खुर्द गांव में शुक्रवार को निरंकार चौधरी का बेटा पराग चौधरी अपने कंप्यूटर पर कुछ काम कर रहा था। इतने में ही गांव निवासी सनी काकरान अपने दो साथियों के साथ घर में घुस आया और प्रयाग पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर घर के दूसरे लोग भी अपने कमरों से बाहर निकले तो आरोपितों ने उन पर भी फायरिंग कर दी। पराग का भाई मयंक इस हमले में बाल-बाल बच गया और दीवार कूदकर भाग गया। इस फायरिंग में निरंकार, उनकी पत्नी, मयंक की पत्नी भी बाल-बाल बच गई। वारदात को अंजाम देकर हमलावर वहां से भाग निकले। पराग को सात गोलियां लगी। घायल छात्र को लेकर परिजन पहले कैलाशी हॉस्पिटल पहुंचे। वहां से उसे गढ़ रोड स्थित न्यूटिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर सीओ दौराला आशीष कुमार और इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा मौके पर पहुंचे। पुलिस को मौके से 15 खोखे बरामद हुए।

Gyanvapi Masjid: जुमे की नमाज के लिए पहुंचे 700 नमाजी, गेट पर लगा ताला

इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा सुबोध सक्सेना का कहना है कि घायल पराग चौधरी की अस्पताल में मौत हो गई। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के गाल, पेट, पैर और सीने में गोली लगी है।

निरंकार चौधरी ने बताया कि उनकी बहन त्रिचला ने 2019 में नगेंद्र से दो बीघा जमीन खरीदी थी। इस जमीन पर निरंकार ही बुआई कर रहा था। तभी से नगेंद्र और उसका बेटा सनी काकरान रंजिश रखने लगे थे। उसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। एक साल पहले भी उनके घर पर सनी काकरान ने फायरिंग की थी। उस समय भी मुकदमा दर्ज हुआ था।

सनी काकरान पर एक लाख रुपए का इनाम

सनी काकरान पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित है। क्राइम ब्रांच की टीम सनी की तलाश में लगी थी। चिंदौड़ी में बसपा नेता मनोज की हत्या और कंकरखेड़ा में जानलेवा हमले में सनी की पुलिस को तलाश थी। सनी के खिलाफ 18 से अधिक मुकदमे दर्ज है। क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीम आरोपितों की तलाश में जुटी है।

Exit mobile version