सर्दियों में लड़किया यही सोचती है की कहीं बाहर जाएंगी तो उन्हें बड़े-बड़े स्वैटर अपने साथ केरी करना पड़ेंगा। इन सर्दियों में आप न केवल ठंड से बचना चाहती हैं, बल्कि फ़ैशनेबल भी दिखना चाहती हैं तो अपनी विंटर वॉर्डरोब में करें बस थोड़े से बदलाव। आपके लिए हमने चुने कुछ ‘मस्ट-हैव’ विंटर वेयर्स, ताकि आप सर्दी को हरा सकें अपने अलग स्टाइल से।
सर्दियों में बूट्स की ज़रूरत को भला कौन नकार सकता है। हमारे पैरेंट्स अक्सर कहते रहते हैं, सर्दी में पैरों को गरम रखना बहुत ज़रूरी है। आपने ख़ुद ही महसूस किया होगा, शरीर में ठंडी की एंट्री ठंडे पैरों से होती है। पैरों को गर्म रखने के लिए अच्छे बूट्स से बढ़कर और क्या होगा भला! सर्दियों के लिए आप ऐंकल-लेंथ से नी-लेंथ तक के बूट्स ले सकती हैं। अपने आउटफ़िट्स के अनुसार आप ओवर-द-नी बूट्स भी ख़रीद सकती हैं. जहां ऐंकल-लेंथ बूट्स स्किनी पैन्ट्स के साथ जंचते हैं, वहीं ओवर-द-नी लेंथ बूट्स स्कर्ट्स और जम्पर ड्रेसेस के साथ अच्छे लगते हैं।
इस सीज़न के लिए स्किनी पैन्ट्स की सलाह दी जाती है, नोट कर लें! जैसे-जैसे पारा नीचे गिरता है, वैसे-वैसे हमारे शरीर पर स्वेर्ट्स और दूसरे गर्म कपड़ों की लेयरिंग्स बढ़ती जाती है। ऐसे में स्किनी जींस पहनना स्टाइलिंग में मददगार साबित हो सकता है। इन पैन्ट्स के साथ एक और अच्छी बात यह है कि ये बूट्स में आसानी से आ जाती हैं।
अपने रोज़ाना के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आपको स्टेटमेंट कोट की ज़रूरत होगी। इसे अपने वर्कवेयर के साथ पेयर करके आप परफ़ेक्ट ऑफ़िस लुक पा सकती हैं, वहीं स्वेटर और जींस के साथ पहनकर स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं। ब्लैक, ग्रे, बेज और कैमल जैसे बेसिक कलर्स के कोट परफ़ेक्ट रहेंगे। वहीं यदि आप रंगीन लुक चाहती हैं तो रेड, पेस्टल पिंग, कोबाल्ट ब्लू और लैवेंडर कोट का चुनाव करें।