Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना संक्रमण को देखते हुए अमेजन ने रोकी अपनी प्राइम डे सेल

New edition of quiz started on Amazon, chance to win soundbar

New edition of quiz started on Amazon, chance to win soundbar

देशभर में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए अमेज़न ने प्राइम डे सेल पर रोक लगा दी है। अमेज़न प्राइम डे सेल का आयोजन आमतौर पर जुलाई में होता है। इस सेल में सिर्फ प्राइम मेंबर्स को ही शॉपिंग करने की इजाजत मिलती है और उन्हें कई तरह के ऑफर्स भी दिए जाते हैं। ग्राहकों को इसमें फास्ट शिपिंग की भी सुविधा मिलती है, लेकिन इस साल कंपनी ने प्राइम डे सेल को रोक दिया है।

 

WhatsApp ने मदर्स डे पर दिया यूजर्स को खास तोहफा

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने भी संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए अपनी आगामी लॉन्चिंग को कुछ दिनों के लिए टाल दिया है। रियलमी का इवेंट 4 मई को होने वाला था जिसमें Realme X7 Max की लॉन्चिंग होने वाली थी।

 

हर जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध होगी ऑक्सीजन, CM योगी खुद कर रहे मॉनिटरिंग

यह फोन Realme GT Neo का री-ब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है। 4 मई वाले इवेंट में Realme TV भी लॉन्च होने वाला था। Realme इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने ट्वीट करके एनिवर्सरी सेलिब्रेशन को रद्द करने और आगामी इवेंट को टालने की जानकारी दी है।

 

Exit mobile version