उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने सोमवार की रात थाना नौहझील क्षेत्र में स्थित प्राचीन झाड़ी वाले हनुमान मंदिर में नशीला पदार्थ देकर जमकर लूटपाट की।
मंगलवार की सुबह घटना का पता चला, जब मंदिर के अन्य साधु जागे। उनको मंदिर परिसर में सात साधु बेहोश मिले। मौके पर तिजोरी और दानपात्र से नकदी व अन्य सामान गायब था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन में जुट गई है। मंदिर में लूटपाट की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर और एसपी देहात श्रीशचंद भी मौके पर पहुंचे। पुलिस की चार टीमें बदमाशों की तलाश में लगाई गई हैं।
कानपुर IIT के सहायक कुलसचिव ने की आत्महत्या, सामने आयी यह वजह
जनौहझील-शेरगढ़ मार्ग पर प्राचीन हनुमान मंदिर है। इस धर्मस्थल को सिद्ध स्थली श्रीझाड़ी वाले हनुमान जी के नाम से भी जाना जाता है। मंदिर के मुख्य महंत राम रतन दास महाराज की अलमारी में रखे 3 लाख 40 हजार रुपए और दान पात्र के रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गए।
बदमाश इतने शातिर थे कि अपनी पहचान छुपाने को मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डिवाइस भी अपने साथ ले गए। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर नौहझील लोकेश भाटी ने बताया की चार महंत बेहोशी की हालत में मिले है। जिन की सूचना सीएचसी प्रभारी को दे दी गई है।
योगेन्द्र यादव को दुष्कर्म की घटना पता थी, पुलिस करे जांच: रेखा शर्मा
मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई है और बेहोश पड़े साधुओं की इलाज में जुट गई है। वहीं मंदिर के मुख्य महंत राम रतन दास ने बताया कि मेरी अलमारी में 3.40 लाख रुपये कैश रखे हुए थे। उसके साथ साथ मुख्य मंदिर की दानपात्र पेटी से भी लगभग 25-30 हजार रुपये चोर चोरी कर ले गए। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उधर मंदिर में इस तरह की वारदात से श्रद्धालुओं में रोष है और उन्होंने घटना के जल्द खुलासे की मांग की है।