Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीता के बिना भगवान राम अधूरे हैं और राम के बिना सीता : चिराग

चिराग पासवान Chirag Paswan

चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार चुनाव को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर की तर्ज पर सीतामढ़ी में भव्य सीता मंदिर बनाने की बात कही है।

इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि राम मंदिर को सीता मंदिर से जोड़ने के लिए एक कॉरिडोर भी बनाया जाना चाहिए। चिराग पासवान इन दिनों चुनाव प्रचार के लिए सीतामढ़ी में हैं। उन्होंने पुनौरा धाम मंदिर जाकर जानकी माता की पूजा की। पूजा अर्चना के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह बात कही।

छत्तीसगढ़ : नवरा​त्रि व्रत के बाद पति ने की पत्नी की हत्या, नरबलि की आशंका

चिराग पासवान ने कहा कि मैं यहां पर एक भव्य सीतामंदिर बनवाऊंगा। जो अयोध्या के राममंदिर से भी बड़ा होगा। सीता के बिना भगवान राम अधूरे हैं और राम के बिना सीता। इसलिए एक कॉरिडोर बनवाया जाएगा जो सीतामढ़ी को अयोध्या से जोड़ेगा।

इस दौरान लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया चिराग पासवान ने अपने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्युमेंट को लॉन्च किया, जिसमें बिहार की कई समस्याओं का समाधान था। उन्होंने कहा कि बिहार में कई महान दिव्य शक्तियों का जन्म हुआ, लेकिन दुर्भाग्य ऐसा है कि किसी ने भी राज्य की धरोहर को बचाने का प्रयास नहीं किया। प्रदेश सरकार का राजस्व भी इससे बढ़ेगा। सीतामढ़ी में इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

बिहार चुनाव : जानिए लोजपा की नीतीश मुक्त सरकार बनाने की नई प्लानिंग

चिराग पासवान का यह भी कहना है कि बिहार में जो भी दिव्य शक्तियां रही हैं उन सबको धार्मिक पर्यटन से जोड़ा जाना चाहिए।

इससे पहले चिराग पासवान ने अपने ट्विटर हैंडल से नीतीश कुमार के विरोध में एक और ट्वीट किया। उन्होंने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा है कि आप सभी से अनुरोध है कि जहां भी एलजेपी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं उन सभी स्थानों पर बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट को लागू करने के लिए एलजेपी के प्रत्याशियों को वोट दें, जबकि अन्य स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के साथियों को दें। आने वाली सरकार नीतीशमुक्त सरकार बनेगी। असम्भव नीतीश।

Exit mobile version