Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऑनलाईन शॉपिंग से होलसेलरों और रिटेलरों को हो रहा नुकसान

लुधियाना। आम लोगों में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन लगातार बढ़ रहा है। ज्यादातर युवा वर्ग ऑनलाइन शॉपिंग को ही ज्यादा पसंद करते हैं। इसका एक प्रमुख कारण यह भी है कि एक तो लोग घर बैठे अपने मोबाइल से ही सामान को चुनकर उसका ऑर्डर भेज देता है।

दिल्ली में शीतलहर से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, घना कोहरा छाने से कम रही दृश्यता

और दूसरा उसे 15 से 25 प्रतिशत या उससे ज्यादा डिस्काउंट भी मिल जाता है। और यह एक और फायदा है कि उसे कहीं जाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती। लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि इस वजह से होलसेलरों और रिटेलरों को काफी नुकसान हो रहा है।

टेस्ट क्रिकेट : नटराजन, शार्दुल और सुंदर ने ऑस्ट्रेलियन टीम को समेटा

ऑनलाइन शॉपिंग का बढ़ता इस्तेमाल रिटेलरों और होलसेलरों के व्यापार को निगलता जा रहा है। इससे परेशान पंजाब सुपर डिस्ट्रिब्यूटर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सुझाव दिए हैं और आग्रह भी किया है कि इस संबंध में जनरल रिटेलर के हितों को ध्यान में रख कर नीति बनाई जाए।

Exit mobile version