Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रामपुर-आजमगढ में कमल खिला, साइकिल पंचर : केशव मौर्य

keshav maurya

keshav maurya

लखनऊ। आजमगढ़ और रामपुर में जीत के बाद भाजपा खेमे में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। भाजपा नेताओं ने सपा पर तीखे व्यंग्य किए हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Maurya) ने कहा कि मुझ जैसे पिछड़े नेता का सदन में अपमान का बदला जनता ने लिया है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Maurya) ने भाजपा को मिली जीत पर कहा कि अहंकार और गुंडागर्दी को रामपुर और आजमगढ़ की जनता ने जवाब दे दिया है। अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा कि तुष्टीकरण, गुंडागर्दी, जातिवाद से चुनाव नहीं जीत सकते हो।

सदन में अखिलेश यादव और सभा में मोहम्मद आज़म ख़ां द्वारा किए गये मेरे अपमान का पिछड़ा वर्ग के साथ सभी वर्ग ने जवाब दिया है।

केशव मौर्य ने सुनी जनता की समस्याएं, अधिकारियों को दिये निर्देश

उल्लेखनीय है कि विधान सभा के बजट सत्र के दौरान सदन में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Maurya) पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हस्तक्षेप करना पड़ा था और उनके आग्रह पर सदन की कार्यवाही से इसे बाहर किया गया था। आज जब अखिलेश और आजम का किला ढहा तो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का दर्द छलक आया।

Exit mobile version