बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) लंबे वक्त से लाइमलाइट से दूरी बनाए हुए हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot) के निधन के दौरान एक्ट्रेस की निजी जिंदगी काफी चर्चा में रही थी. सुशांत के निधन के बाद रिया लगातार प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय जांच ब्यूरो और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के निशाने पर थी. लगभग ढाई साल बाद अब एक बार फिर से रिया चक्रवर्ती की निजी जिंदगी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं.
रिया (Rhea Chakraborty) की जिंदगी में एक बार फिर से प्यार ने दस्तक दे दी है. मिली जानकारी के अनुसार रिया चक्रवर्ती एक बार फिर प्यार में हैं. लेकिन, एक्ट्रेस अपने प्यार को सभी की नजरों से बचाकर रखना चाहती हैं. ये बात किसी से छिपी नहीं है कि सुशांत और रिया एक साथ रिलेशनशिप में थे.
दोनों कई साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. इतना ही नहीं दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहा करते थे. 2020 में सुशांत का निधन हो गया था. जिसके बाद से वो फिल्मों और लाइमलाइट से दूर हैं.
लेडी सिंघम बनेंगी दीपिका पादुकोण, रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में हुईं एक्ट्रेस की एंट्री
खबरों की मानें तो रिया (Rhea Chakraborty) फिलहाल सीमा सजदेह के भाई बंटी सजदेह को डेट कर रही हैं. बंटी स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की बड़ी टेलेंट मैनेजमेंट फर्मों में से एक के ओनर हैं. बता दें. रिया से पहले बंटी सजहेद का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के साथ जुड़ चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक, बंटी और रिया एक साथ हैं और खुश हैं. रिया ने पिछले कुछ सालों में जो भी झेला है.उस दौरान बंटी ने उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट किया है.
रिपोर्ट की मानें तो रिया बंटी की क्लाइंट भी रह चुकी हैं. सुशांत के निधन के बाद जब रिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. तो उस दौरान बंटी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. बता दें, बंटी सजदेह, सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह के भाई हैं.