हरदोई। जिले के टड़ियावां क्षेत्र में मंगलवार शाम एक प्रेमी युगल ने पेड़ पर एक ही फंदे से लटक कर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के गांव दलौली गांव में श्यामप्रकाश और अंजली का शव गन्ने के खेत में नीम के पेड़ में एक ही फंदे से लटके दिखाई दिये। श्याम प्रकाश विवाहित है और उसके तीन बच्चे भी हैं जबकि अंजली अविवाहित थी। करीब चार वर्ष से अंजली के पिता परिवार समेत गांव दलौली में ही प्राइमरी स्कूल के पास मकान बनाकर रह रहे थे।
आज शाम साढ़े चार बजे करीब खेत की तरफ गए ग्रामीणों ने प्रेमी युगल श्यामप्रकाश व अंजली का शव गांव के बाहर रामचंद्र के खेत में खड़े नीम के पेड़ मे एक ही रस्सी से झूलते देखा जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस व परिजनों को दी। पुलिस ने प्रेमी युगल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि श्याम प्रकाश की पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी जिसके बाद वह घर अकेला ही रहता था। दूसरी तरफ अंजली अपने चार भाई बहनों में सबसे बड़ी थी और दोनो का लगभग दो वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। फिलहाल पुलिस पूरी घटना की जांच की जा रही है।