सोनभद्र। घोरावल थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय युवक के अपहरण व हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को प्रेमी और प्रेमिका को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
घोरावल कस्बा निवासी दशमी ने 30 मार्च को कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि उसके पुत्र का अपहरण कर हत्या कर दी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने लल्लन पुत्र दरगाही, नीशू शाह पुत्र लल्लन व मिट्ठू पुत्र दीना अग्रहरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए लग गई। पुलिस टीम ने एक सुचना के आधार पर नीशू शाह उर्फ सद्दाम और उसकी प्रेमिका काजल पाठक को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।
पूछताछ में अभियुक्त नीशु शाह ने बताया की संतोष उसकी प्रेमिका काजल पाठक के साथ अभद्रता करता था। इससे तंग आकर एक षडयंत्र के तहत हम लोगों ने संतोष को गल्ला लोड कराने के बहाने घर से ले जाकर उसकी हत्याकर लाश को ग्राम कर्रीबरांव स्थित बेलन नदी पुल के नीचे छिपाया दिया था।
पुलिस ने हत्या अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक अदद बीयर की बोतल का नुकीला टुकड़ा बरामद किया है। पुलिस ने बताया की आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपितों को जेल भेजा जाएगा।