झारखंड में साहेबगंज जिले के रंगा थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े को अर्धनग्न कर जूते-चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाए जाने का मामला सामने आया है।
जिले के रंगा थाना क्षेत्र के शिवा पहाड़ गांव के निकट एमजीआर रेलवे लाइन के निकट एक प्रेमी जोड़े को गुरुवार की रात ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ कर बंधक बना लिया। इसके बाद प्रेमी जोड़े को गांव लाकर शुक्रवार को अर्धनग्न कर जूते-चप्पल की माला पहना पूरे गांव में घुमाया गया। आसपास के गांव के लोग शुक्रवार को शिवा पहाड़ पहुंचे और युवक के परिजनों को बुलाकर गांव में बैठक हुई। पकड़े गए युवक पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
मुरादाबाद : पुलिस ने लुटेरे गिरोह की तीन सगी बहनों को किया गिरफ्तार
मामले का वीडियो वायरल होने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को मिली। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से किसी तरह जोड़े को मुक्त कराया।
वहीं, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर प्रेमी जोड़े को मुक्त करा लिया है। पुलिस वायरल वीडियो का जांच कर रही है। कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने घटना के कारण समाज में प्रचलित पारंपरिक परंपराओं को बताया है।