जुलाई महीने की शुरुआत LPG यूजर्स के लिए राहत भरी हुई है। दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में तगड़ी कटौती का तोहफा दिया है और दिल्ली से मुंबई तक ये सस्ता हो गया है। LPG सिलेंडर की बदली हुई कीमतें आज 1 जुलाई 2025 से प्रभावी हो गई हैं। यहां बता दें कि इस बार भी तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की है और राजधानी दिल्ली में ये 58 रुपये तक सस्ता हो गया है। जबकि 14 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतें जस की तस रखी गई हैं।
नई कीमतें
IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, 1 जुलाई से लागू हुए संशोधन के बाद दिल्ली में 1723.50 रुपये में मिलने वाला कॉमिर्शियल LPG सिलेंडर अब घटकर 1665 रुपये का हो गया है और इस हिसाब से इसमें कंपनियों द्वारा 58.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है। वहीं कोलकाता में जुलाई की पहली तारीख से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1826 रुपये से घटकर 1769 रुपये का हो गया है।
मुंबई में इस सिलेंडर की कीमत 1674.50 रुपये से कम होकर 1616.50 रुपये, जबकि चेन्नई में 1881 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर अब 1823.50 रुपये का मिलेगा।