मुरादाबाद। रविवार को मुरादाबाद महानगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोरा मुस्तकम में शराब की दुकान के पीछे रसोई गैस सिलेंडर तेज धमाके से फट (LPG cylinder exploded) गया। घटना व आग बुझाने के चक्कर में पांच लोग झुलस गए।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने रेस्क्यू करके झुलसे लोगों को बाहर निकाला। पांचों घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोरा मुस्तकम में हरी राम पुत्र राम सिंह ने अंग्रेजी शराब के ठेके के लिए दुकान किराए पर दे रखी है। दुकान के पीछे शराब की दुकान के खाली गत्ते रखे हुए हैं। कर्मचारियों के चाय बनाने और खाना बनाने के लिए रसोई का भी इंतजाम है। रविवार को दोपहर में दुकान में अनिल नामक व्यक्ति चाय बनाने के लिए पीछे गया था।
चूल्हा जलाने के लिए उसने जैसे ही लाइटर जलाया तो सिलेंडर में आग लग गई। आग बढ़ती देख वह चीखता हुआ बाहर की ओर भागा। शोर सुनकर पास में खड़े कमल, चंद्रपाल, दानिश अंदर घुसे। उन्होंने सिलेंडर को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझा पाए। सिलेंडर से तेज आवाज हुई तो वह बाहर की ओर भागे।
पता चला कि रसोई गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया हैं। सिलेंडर फटने के साथ ही आग भयानक रूप से फैल गई और पांच लोग झुलस गए। क्षेत्र में चीख पुकार मच गई। पड़ोसियों ने आग बुझाने का प्रयास किया।
इतने में फायर फाइटर्स भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कमरे में जल रहे गत्ते के डिब्बों को पानी से बुझाया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। सभी घायलों को आनन-फानन में कांठ रोड के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।