Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ : ऐशबाग में लगी भीषण आग, धमाकों के साथ फटे सिलेंडर

fire brokeout in lucknow

ऐशबाग में लगी भीषण आग

ऐशबाग ईदगाह के पास रविवार देर रात धोबी घाट झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। एक एक कर बस्ती की सभी झोपड़ियां आग की लपटों से घिर गईं। सूचना पर दर्जन भर से अधिक दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और कर्मियों ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया।

झोपड़ी से आग की लपटें निकलती देख आस पास के अन्य लोग निकले और पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। आग बेकाबू होते देख लोगों ने फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी। पूरी बस्ती में भगदड़ मच गई। आग की तपिश से झोपड़ियों में रखे गैस सिलेंडर धमाकों के साथ फटने लगे।

जेल में बंद विधायक के मोबाइल नंबर से फोन कर मांगे 50 हजार रुपए, मचा हड़कंप

सूचना पर बाजारखाला पुलिस, चौक, हजरतगंज, आलमबाग समेत कई अन्य फायर स्टेशनों से गाड़ियां बुलाई गईं। सीएफओ विजय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी पहुंचे।

नितीश कुमार आज से प्रारम्भ करेंगे चुनाव प्रचार, पीएम मोदी के साथ 12 संयुक्त रैली

बाजारखाला पुलिस भी मदद के लिए जुटी रही। देर रात तक आग बुझाने के लिए दमकल कर्मी मशकत कर रहे थे। झोपड़ियों में रखा सामान राख हो गया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।

Exit mobile version