लखनऊ। लखनऊ के कैसरबाग इलाके में शनिवार सुबह इन्वटर की बैट्री फट गई है। इससे घर में आग लग गई। इसमें फंसे एक परिवार के पांच सदस्यों को समय रहते पुलिस ने बचा लिया है।
यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि मकबूलगंज पुलिस चौकी के पास तीरथलाल के तीसरे माले पर जय प्रकाश गुप्ता का परिवार रहता है। शनिवार सुबह मकान में रखे इन्वटर की बैट्री अचानक फट गई और वहां रखे गत्ते में आग लग गई। देखते ही देखते मकान में धुंआ भर गया और कमरे में मौजूद दम्पति और तीन बच्चे फंस गये।
पार्टी में दिखना है सबसे खूबसूरत, तो ट्राई करें नोरा फतेही की गुलाबों सी पिंक ड्रेस
उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों के आग फंसे होने की सूचना पर कैसरबाग थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद प्रकाश शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दम्पति और तीन बच्चों को सकुश्ल बाहर निकलवाया। बाद में उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्प्ताल भेज दिया। आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।








