लखनऊ। राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार बी फार्मा के छात्र की मृत्यु हो गई है ।
यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी है । उन्होंने बताया कि ठाकुरगंज इलाके में सीते बिहार कालोनी निवासी बोधलाल का 21 वर्षीय पुत्र शुभम् रावत उर्फ आशीष रात करीब साढ़े 11 बजे दुबग्गा चौराहे से बुद्वेश्वर की ओर जा रहा था।
लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीएड 2020-22 की सीधे प्रवेश प्रक्रिया महाविद्यालय में 31 तक विस्तारित
उसी दौरान भुंअर पुल के पास तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे शुभम गम्भीर रुप से घायल हो गया, उसे ट्रांमा सेन्टर ले जाया गया जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शुभम बी फार्मा का छात्र था। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।