Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ: प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

fire

fire

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग इलाके के गढ़ी कनौरा में स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री एके फाइबर बोर्ड में मंगलवार सुबह आग लग गई। आग ने कुछ ही पलों में विभत्स रूप ले लिया। आग की लपटें और धुंए का गुबार देख इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

मौके पर फायर विभाग की 4 गाडिय़ां पहुंंची। दमकल कर्मियों ने करीब 4 घण्टे मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जल कर खाक हो चुका था। फायर अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं, कयास लगाई जा रही है शार्ट सर्किट के चलते फैक्ट्री में आग लगी है।

थाना प्रभारी आलमबाग ने बताया कि गढ़ी कनौरा इलाके में ऐशबाग शकुंतलम निवासी अजय गुप्ता की एके फाइबर बोर्ड के नाम से प्लाई वुड फैक्ट्री है। मंगलवार सुबह करीब 8 बजे अज्ञात कारणों से फैक्ट्री में आग लग गई। तेज हवाओं के चलते आग ने कुछ ही पलों में विभत्स रूप ले लिया। शुरूआत में फैक्ट्री में मौजूद मजदूरों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन उनका प्रयास नाकाम साबित हुआ। उधर आग बढ़ती ही जा रही थी। मजदूर किसी तरह जान बचाकर फैक्ट्री से भाग निकले।

पुलिस मुठभेड़ में असलहा समेत नौ बदमाश गिरफ्तार, एक घायल

धुंए का गुबार और गगन चुंबी आग की लपटें देख इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना स्थल पर क्षेत्रीय लोगों का जमावड़ा लग गया। तमाशबीन बने लोगों ने मामले की सूचना फैक्ट्री मालिक और मैनेजर दामोदर गिरी को दे दी। फैक्ट्री में आग की सूचना पर पीडि़त मालिक और मैनेजर पहुंच गए। फैक्ट्री मालिक ने आनन-फानन में हादसे की सूचना आलमबाग पुलिस और फायर स्टेशन पर दी। कुछ ही देर में आलमबाग पुलिस और दमकल विभाग की 4 गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने घटना स्थल पर जमा भीड़ को हटाया, जिसके बाद फायर कर्मियों ने राहत कार्य शुरू किया। फायर कर्मी फैक्ट्री के अन्दर घुस गए, लेकिन आग फैक्ट्री के पिछले हिस्से गोदाम में लगी थी। इस पर दमकल कर्मी गोदाम पहुंचे। करीब 4 घण्टे की मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा लाखों का कच्चा माल जल कर खाक हो चुका था। फायर अधिकारियों ने बताया कि आग किन कारणों से लगी है, इसकी जांच की जा रही है। हालांकि फायर अधिकारी कयास लगा रहे हैं कि शार्ट सर्किट के चलते फैक्ट्री में आग लगी है। उधर फैक्ट्री मालिक अजय ने बताया कि आग की चपेट में आकर काफी माल जलकर खाक हो गया है। हादसे में किसी जनहानी की सूचना नहीं है।

महिला समेत दो मादक तस्कर गिरफ्तार, दो किलो गांजा बरामद

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि फैक्ट्री से उठने वाले धुंए का गुबार देख इलाके में दहशत का माहौल हो गया था। क्षेत्रिय लोग फैक्ट्री के अन्दर पहुंच गए। फैक्ट्री के मजदूर और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लोग फैक्ट्री में रखे पानी को बाल्टी में भर कर आग पर डालने लगे, लेकिन विकराल आग की आंच के चलते पानी फेंकने में लोगों को दिक्कत हो रही थी। उधर आग हर पल बढ़ती जा रही थी। यह देख फैक्ट्री में मौजूद मजदूर और क्षेत्रिय लोग अपनी जान बचाकर भाग निकले।

प्लाईबुड फैक्ट्री में दमकल कर्मियों ने तकरीबन 4 घण्टे मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान रह-रहकर आग की लपटें दुबारा उठने लगती थीं तो कहीं धुंआ निकलने लगता था। जिसके चलते फायर कर्मियों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फायर कर्मी एक जगह की आग पर काबू पाते तो दूसरी तरफ धुंआ उठने लगता था। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में रखा केमिकल और तेज हवाओं के चलते आग की लपटें बार-बार उठने लगती थीं। केमिकल के कारण आग ने कुछ ही पलों में विभत्स रूप ले लिया था।

रेप पीड़िता की हालत बिगड़ी, भाजपा विधायक ने मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती

फायर अधिकारियों का कहना है कि प्लाईवुड फैक्ट्री मानकों के विपरीत चलाई जा रही थी। फैक्ट्री में आग से निपटने के लिए मानकों के रूप में उपकरण नहीं मिले हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते दमकल कर्मियों के आने से बड़ा हादसा होने से बच गया है। फैक्ट्री के आस-पास रिहायशी लोग हैं, इसके अलावा इलाके में प्लाईवुड की कई फैक्ट्रियां हैं। यदि समय रहते आग न बुझती तो बड़ा हादसा हो जाता, कई और फैक्ट्रियां भी आग की चपेट में आ जातीं।

Exit mobile version