लखनऊ। राजधानी लखनऊ पुलिस ने बुधवार को विभूतिखण्ड क्षेत्र से पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उनके कब्जे से अपहृत व्यक्ति को मुक्त करा लिया है।
बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का ‘रॉबिनहुड अवतार’, देखें Viral Video
पूर्वी जोन पुलिस उपायुक्त चारु निगम ने बताया कि बाराबंकी के टिकैतनगर कोतवाली इलाके के बधौली निवासी मनोज कुमार द्विवेशी ने विभूतिखण्ड थाने में मंगलवार को अपने छोटे भाई दिनेश कुमार द्विवेदी का कार सवार लोगों द्वारा अपहरण कर सात लाख रुपये की मांग करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंनेे बताया कि बदमाशों ने हैनीमैन चौराहे पर पैसा लेकर आने को कहा था।
हिना खान ने अपने बिंदास लुक से चुराया फैन्स का दिल
उन्होंने बताया कि इस घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई और हैनीमैन चौराहे पर सतर्क नजर रखी गई। उन्होंने बताया कि विभूतिखंड थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला और संविलांस प्रभारी अशोक कुमार ने पुलिस बल के साथ मंगलवार रात करीब 11 बजे कार सवार पांच अपहरणकर्ताओं देवेन्द्र सिंह, विष्णु कुमार,सूर्यभान सिंह, घनश्याम कुमार, अरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से दो वाहन, एक तमंचा ,कुछ कारतूस बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों को आज जेल भेज दिया गया है।








