Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ: मिलावटी खाद्य तेल की फैक्ट्री के संचालक समेत चार गिरफ्तार, 27 हजार नकली तेल बरामद

Fake edible oil factory

मिलावटी खाद्य तेल की फैक्ट्री

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में सील की गई मिलावटी खाद्य तेल की फैक्ट्री के संचालन समेत चार वांछित आरोपियों को आज तड़के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसी साल मार्च में मोहनलालगंज इलाके में खादय सुरक्षा विभाग की टीम ने यशोधरा ऑइल मिल पर छापा मारकर करीब 30 लाख रुपये कीमत का 27 हजार लीटर से अधिक मिलावटी तेल पकड़ा था। मौके से फैक्ट्री प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन अन्य आरोपी फरार हो गये थे। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।

धर्म छिपाकर युवक ने महिला का किया यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) रवि कुमार के पर्यवेक्षण एवं अपर पुलिस आयुक्त सुरेश कुमार रावत और मोहनलालगंज के सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीन मलिक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जी डी शुक्ला के नेतृत्व में आज तड़के पुलिस ने फैक्ट्री मालिक देवी दयाल अग्रवाल के अलावा रानीखेडा मजरा भौंदरी निवासी मधुकर सिंह उनके दो भाईयों पुष्कर सिंह और हिमकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

प्रवक्ता ने बताया कि फैक्ट्री संचालकों पर आरोप है कि फैक्ट्री सील होने के बाद भी इन लोगों ने मिलावटी तेल को चोरी करके बेच दिया और सबूत मिटाने के प्रयास किए। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version