Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ पुलिस ने आठ वांछित समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Lucknow Police

Lucknow Police

उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने विभिन्न इलाकों से आठ वांछित समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल रात लखनऊ पुलिस ने हसनगंज इलाके से पांच, पीजीआई, विकासनगर और बंथरा इलाके से एक-एक वांछित को गिरफ्तार किया। इसके अलावा गाजीपुर पुलिस ने एक सट्टेबाज के अलावा गुडम्बा पुलिस ने एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया।

महिला समेत दो मादक तस्कर गिरफ्तार, दो किलो गांजा बरामद

उन्होंने बताया कि इसके अलावा ठाकुरगंज पुलिस ने पांच जनवरी को हुई विपिन विश्वकर्मा की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पीजीआई पुलिस ने एक साइकिल चोर को आज गिरफ्तार कर लिया।

प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

Exit mobile version