उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने विभिन्न इलाकों से आठ वांछित समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल रात लखनऊ पुलिस ने हसनगंज इलाके से पांच, पीजीआई, विकासनगर और बंथरा इलाके से एक-एक वांछित को गिरफ्तार किया। इसके अलावा गाजीपुर पुलिस ने एक सट्टेबाज के अलावा गुडम्बा पुलिस ने एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया।
महिला समेत दो मादक तस्कर गिरफ्तार, दो किलो गांजा बरामद
उन्होंने बताया कि इसके अलावा ठाकुरगंज पुलिस ने पांच जनवरी को हुई विपिन विश्वकर्मा की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पीजीआई पुलिस ने एक साइकिल चोर को आज गिरफ्तार कर लिया।
प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।