Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ : आत्मदाह के मामले में तीन पत्रकार गिरफ्तार, शख्स को उकसाने का आरोप

विधानसभा के सामने आत्मदाह

विधानसभा के सामने आत्मदाह

लखनऊ में विधानसभा के सामने आत्मदाह के मामले में पुलिस ने 3 पत्रकारों की संलिप्तता पाई है, जिसके बाद बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोप है कि 19 तारीख को सुरेंद्र चक्रवर्ती नाम के व्यक्ति ने किरायेदारी के विवाद के बाद खुद को मिट्टी का तेल डाल कर विधानसभा गेट नंबर 3 के सामने आग लगा ली थी, जिसमे वह 60 प्रतिशत तक जल गया था। बाद में पुलिस ने सुरेंद्र चक्रवर्ती को गंभीर हालात में सिविल हॉस्पिटल में एडमिट करवाया, जहां उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने पीड़ित को उकसाने और वीडियो बनाने के मामले में 3 पत्रकारों- जावेद ,नौशाद और शमीम की संलिप्तता पाई थी। जिसके बाद पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस स्मृति दिवस CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- कोरोना से निपटने में पुलिस का अहम योगदान

डीसीपी सेंट्रल सोमेन वर्मा के मुताबिक, पुलिस ने सुरेंद्र चक्रवर्ती मामले में पत्रकारों पर पीड़ित को उकसाने और फिर वीडियो बनाने का आरोप है। इसलिए तीनों आरोपी पत्रकारों को जेल भेजा दिया गया है।

बता दें, मंगलवार को लखनऊ विधानसभा के सामने एक शख्स ने आत्महत्या की कोशिश की। बताया जा रहा है कि मकान मालिक से हुए विवाद के बाद शख्स ने आत्मदाह का प्रयास किया। उसने ज्वलनशील पदार्थ डालकर विधानसभा के सामने जान देने की कोशिश की। आग से बुरी तरह झुलसे शख्स को पुलिस ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर है।

Exit mobile version