लखनऊ दुबग्गा चौराहे पर आये दिन जाम लगने से क्षेत्रीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। वहां तैनात यातायात के पुलिसकर्मी भी रोड जाम तैनात ट्रैफिक इंस्पेक्टर टीएसआई मयंत सिंह व पुलिसकर्मियों से नहीं संभल रही है ट्रैफिक व्यवस्था सुबह 6 बजे से शुरू हो जाती है।
भीषण जाम आड़ी तिरछी ई रिक्शा टैम्पो हरदोई रोड हाईवे पर खड़ी रहती हैं वहीं दुबग्गा मंडी के सामने शॉर्टकट रास्ता जो आई एम रोड पर जाकर मिलता है उस रोड पर रोड के दोनों तरफ बड़ी तादाद में खड़ी रहती हैं गाड़ियां, हटी बसूली ठेकेदारों की जिम्मेदारी पर खड़ी रहती है गाड़ियां जिसमें होती है दबंग गुंडे ठेकेदारों द्वारा खुलेआम पैसा वसूली ट्रैफिक पुलिसगण आई एम आई रोड दुबग्गा चौराहा तक नहीं देते ध्यान जिसके चलते लगता है सुबह 6 बजे से लेकर शाम तक भयंकर भीषण जाम लगी रहती है।
आम जनता के लोगों का राहगीरों का पैदल चलने वालों का निकलना होता है मुश्किल जाम के चलते होते रहते हैं छोटे- मोटे एक्सीडेंट अधिकतम रोड के फुटपाथ पर रहता है अतिक्रमण रोड के बगल में लगती है छोटी मोटी दुकान ई रिक्शा टैम्पो, डाला, ठेला, ठेलिया वाले ज्यादातर रोड को जाम में बदल देते हैं।
राज्यपाल से लखनऊ पुलिस कमिशनर ने की शिष्टाचार भेंट, कानून व्यवस्था की दी जानकारी
यातायत ट्रैफिक पुलिस जिम्मेदार अफसर देख कर भी अनदेखा करते हैं ट्रैफिक को छुड़वाने में नाकाम साबित नजर आ रहे हैं सुबह होते ही जाम की स्थिति उत्पन्न होने लगती है रेग रेग कर चलती है गाड़ियां कभी-कभी तो बीमार मरीज भीषण जाम के चलते एंबुलेंस फस जाती हैं पहुंचना होता है अस्पताल तक मुश्किल पैदल चलने वाले भी जाम में नहीं निकल पाते।
दुबग्गा चौराहा पर यातायात ट्रैफिक व्यवस्था पुलिस गण अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं आड़ी तिरछी बेवजह खड़ी सड़कों पर गाड़ियों को नहीं हटवाया जाता है। ट्रैफिक पुलिस चालान काटने के चक्कर में भूल जाती है भीषण भयंकर जाम को ट्रैफिक पुलिस गणों को बिना हेलमेट वाले बहुत जल्दी दिख जाते हैं। चौराहे से अगर कोई परेशान व्यक्ति जल्दी के चलते निकल जाता है तो ट्रैफिक पुलिस के लिए बहुत ही बड़ा प्रकरण बन जाता है। ऐसा लगता है कि उसने बॉर्डर पार कर दिया और उस परेशान व्यक्ति को दौड़ा करके पकड़ा जाता है और फिर काटा जाता है।
शादी की खुशियां मातम में बदली, सड़क हादसे में दूल्हे की मौत
बड़ी तादाद में बड़ा चालान मगर यातायत ट्रैफिक व्यवस्था नियमों का चौराहे पर बखूबी बढ़िया ट्रैफिक पुलिस का पालन निभाते हैं ।मगर भीषण जाम छुड़वाने में अपने पालन को नहीं निभाते जिसके चलते आम नागरिक को बड़ी परेशानियों का सामना इस समय आई एम रोड से लेकर दुबग्गा चौराहे तक करना पड़ रहा है।
बेवजह सड़कों पर खड़ी रहती बीचोबीच रोड के ऊपर गाड़ियों पर नहीं नजर जाती ट्रैफिक पुलिस वालों की जिम्मेदार ठेकेदार मंडी के अंदर से लोडिंग अनलोडिंग करवाते हैं और फिर करते हैं हटी बसूली पैसा वसूली। उनके ऊपर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाति उसी के चलते लगता है बड़ी तादाद में जाम सुबह से लेकर पूरे दिन तक प्रतिदिन रोज लगता है भीषण भयंकर जाम।