Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Lucknow University में लगेगा जॉब फेयर, 10 हजार से अधिक नौकरियां देने का लक्ष्य

Jobs

Jobs

युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से लखनऊ विश्वविद्यालय में अगले सप्ताह एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। सेवायोजन कार्यालय के सहयोग से रोजगार मेला लगाया जाएगा जिसकी संभावित तिथि 15 से 20 मार्च के बीच की है।

मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को बतौर मुख्य अतिथि बुलाने की तैयारी है। तिथि तय करने के लिए पत्रावली मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी गई है। विश्वविद्यालय की कोशिश है कि चयनित छात्र-छात्राओं को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री के हाथों से दिलवाया जाए।

Bihar STET 2019 का आज जारी होगा रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

कला संकाय के पीछे वाले मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह की तैयारी की जा रही है। एमबीए विभाग के विभागाध्यक्ष संजय मेधावी ने बताया कि यह अब तक सबसे बड़ा जॉब फेयर होगा। अभी तक करीब 100 कंपनियों ने सेवायोजन कार्यालय में सहमति दे दी है। जॉब फेयर में चपरासी से लेकर मैनेजर के पदों तक नौकरियां देने के लिए कंपनियों के प्रतिनिधि चयन के लिए आएंगे।

शैक्षिक योग्यता के आधार पर अलग-अलग पदों को मिलाकर 10 हजार से ऊपर नौकरियां मिलने का लक्ष्य है। कुछ कंपनियों ने लिखित परीक्षा के आधार पर चयन के लिए कहा है। इसके लिए शैक्षिक योग्यता के आधार पर पंजीकृत बीटेक, एमबीए, आइआइटी से लेकर कक्षा आठ पास वाले छात्र-छात्राओं को भी बुलाया जाएगा।

महाराष्ट्र : एक हॉस्टल में 44 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, सभी क्वारंटाइन

रोजगार मेले में प्रदेश भर के छात्र छात्राएं शामिल होंगे, ये ओपेन फॉर ऑल फेयर होगा। इसके लिए सेवा आयोजन में पंजीकरण कराना होगा। आवेदन प्रक्रिया का लिंक सेवायोजन के साथ लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा। छात्र-छात्राओं को उसमें अपनी पूरी डिटेल भरनी होगी। उसी आधार पर कंपनियां इंटरव्यू लेंगी।

Exit mobile version