नई दिल्ली। पिछले सप्ताह देश की दस सबसे अधिक मूल्यवान कंपनियों में से सात के एम-कैप में कुल 75,845.46 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इसमें सबसे अधिक फायदा एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक को हुआ है। पिछले हफ्ते एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में 20,857.99 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई, जिससे यह 4,62,586.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, एचडीएफसी बैंक के एम-कैप में 15,393.9 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज हुई, जिससे यह बढ़कर 7,84,758.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
क्रीमी लेयर में हैं तो खुद छोड़ दे आरक्षण का लाभ : भाजपा नेता लाल सिंह आर्य
इन दोनों कंपनियों के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बाजाज फाइनेंस के एम-कैप में भी बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं, रिलायंस इंडसट्रीज लि., हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. और भारतीय एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गयी। इसके अलावा इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में पिछले हफ्ते 10,251.38 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, जिससे यह बढ़कर 5,36,878.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई बैंक के एम-कैप में पिछले सप्ताह 9,609.3 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई, जिससे यह 3,64,199.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एलर्ट : चीन ने अपने रक्षा कानून में किया संशोधन, बढ़ाएगा सैन्य ताकत
इसके विपरीत, रिलायंस इंडस्ट्रीज के एम-कैप में 4,279.13 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 12,59,741.96 करोड़ रुपये पर आ गया। एचयूएल का एम-कैप 2,948.69 करोड़ कम होकर 5,60,933.06 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं, भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 1,063.83 करोड़ रुपये घटकर 2,81,015.76 करोड़ रुपये रहा।
हिन्दू युवा वाहिनी की मासिक बैठक में दिवंगत सुभाष गुप्ता को दी गयी श्रद्धांजलि
उधर टीसीएस के एम-कैप में पिछले हफ्ते 7,410.96 करोड़ की बढ़ोत्तरी हुई और यह 10,98,773.29 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा। कोटक महिंद्रा बैंक के एम-कैप में 6,500.94 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई, जिससे यह 3,94,914.98 करोड़ रुपये पर और बजाज फाइनेंस का का एम-कैप 5,820.99 करोड़ रुपये बढ़कर 3,18,181.18 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा। बाजार मूल्यांकन के हिसाब से पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड टॉप पर रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा।