लखनऊ। उप्र पावर कारपोरेशन अध्यक्ष एम। देवराज (M Devraj) ने प्रदेश के सभी वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। उन्होंने समीक्षा बैठक में लाइन हानियां कम करने, समय पर सही बिल देने, आपूर्ति व्यवस्था को और बेहतर बनाने, अनावश्यक विद्युत कटौती रोकने, क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर या तारों को अतिशीघ्र बदलने, सबको कनेक्शन देने, स्मार्ट मीटर लगाने तथा बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने (M Devraj) कहा कि प्रदेश के हर उपभोक्ता को समय पर सही रीडिंग का बिल उपलब्ध कराया जाए। उपभोक्ता हितों का पूरा ध्यान रखा जाए। जांच के नाम पर किसी भी उपभोक्ता का उत्पीड़न न हो। बिलिंग एवं कलेक्शन बढ़ाने के लिए और बेहतर प्रयास किये जाएं।
उन्होंने (M Devraj) कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को बहुत बेहतर बनाना चाहते। उनका कहना है कि ऊर्जा क्षेत्र की आत्म निर्भरता के लिए व्यापक सुधार की आवश्यकता है। अतः हमें उनकी मंशा के अनुरूप प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को बनाने के लिए ईमानदारी से दिन रात परिश्रम करना है।
सीएम धामी ने की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात
अध्यक्ष (M Devraj) ने कहा कि हमें प्रत्येक उपभोक्ता से सम्पर्क करके उनकी समस्याओं को हल करने के साथ अपना राजस्व वसूलना है। हम सभी यह संकल्प लें कि सीएम की मंशा के अनुरूप प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को आत्मनिर्भर तथा आदर्श बनाएंगे।