नई दिल्ली| ‘किंग खान’ उर्फ शाहरुख खान की पत्नी और डिजाइनर गौरी खान ने सोशल मीडिया पर महिला सशक्तीकरण पर एक पोस्ट शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी हाफ फोटो शेयर की है।
गौरी खान लिखती हैं, “मैं एक महिला हूं। रक्षक, म्यूज (पोज देना), वॉन्डरर (घूमना-फिरना), सपने देखने वाली और सफल महिला हूं, लेकिन आप केवल मेरे एक ही हिस्सा देखते हैं। वह हिस्सा जो मेरे रोल में नजर आता है, वह नहीं जो मेरी आत्मा में कैद है। जो नहीं दिखता है, वही हिस्सा मुझे पूरा करता है। इस हिस्से से मुझे शक्ति मिलती है।”
गौरी खान आगे लिखती हैं, “यह फोटो मुझे याद दिलाती है कि मैं खुद की इस शक्ति से जुड़ी रहूं। उन महिलाओं को टैग करें जो आपकी आत्मा को प्रेरणा देती हैं। अपनी क्रॉप की हुई फोटो को पोस्ट करें, मैसेज शेयर करें। चलिए इस शक्ति को ग्लोबली क्रिएट करते हैं।”
7 महीने के बाद शूटिंग सेट पर वापस लौट रही एक्ट्रेस कंगना रनौत
इस पोस्ट के साथ गौरी खान ने डिजाइनर मोनीषा जयसिंह, कोरियोग्राफर फराह खान, अनन्या पांडे की मां भावना पांडे, एक्ट्रेस नीलम कोठारी और संजय कपूर की पत्नी माहीप कपूर समेत कई लोगों को टैग किया है।