बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने बुधवार को 1995 में रिलीज फिल्म याराना में दिंवगत अभिनेता ऋषि कपूर और दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान के साथ काम करने के लम्हों को याद किया।
2 साल बाद शाहरुख खान की पर्दे पर वापसी, नवंबर से होगी ‘पठान’ की शूटिंग शुरू
फिल्म में मेरा पिया घर आया को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था। माधुरी दीक्षित ने ट्विटर पर फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें वे कोरियोग्राफर सरोज खान और अभिनेता ऋषि कपूर संग नजर आ रही हैं।
Big Boss 14: रूबीना के सपोर्ट में करणवीर बोहरा ने सलमान को कह दी इतनी बड़ी बात!
Parineeti Chopra के जन्मदिन पर Priyanka Chopra ने ट्वीट कर दी बधाई
माधुरी ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, ऋषि जी के साथ काम करना और मेरा पिया घर आया के डांसिंग स्टेप्स सीखना मेरे सबसे यादगार पलों में से एक रहा है। याराना फिल्म ने आज रिलीज के 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर मैं इन दोनों लेजेंड्स को याद कर रही हूँ और इनके प्रति आभार व्यक्त कर रही हूँ।