Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा शासन में माफिया-बाहुबली दन-दनाते थे, योगी सरकार में जेल में बंद है : जेपी नड्डा

jp nadda

jp nadda

देवरिया। जिले के रुद्रपुर में मंगलवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने बहुत से काम किये हैं। इस दौरान जन कल्याणकारी योजनाओं की झड़ी लगी ही, कश्मीर से धारा 370 भी समाप्त हुआ। भारतीय जनमानस में रचने बसने वाले भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ।

नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि यह सभी काम लोगों के वोट की ताकत के दम से है। अगर लोगों के मतदान रूपी ताकत का जोर नहीं लगा होता तो कोई भी काम संभव नहीं होता।

रुद्रपुर के सतासी राज इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि विधायक हमारा माध्यम है। राजनीति आंकड़ों का खेल है और वही जादुई आंकड़ा किसी भी पार्टी को देशसेवा का मौका दिलाता है। ऐसे में आपका हर एक वोट महत्वपूर्ण है। देश और देवरिया की तस्वीर बदलने के लिए हम भाजपा के पक्ष में वोट मांगने आए हैं। आपकी अंगुली में बहुत ताकत है।

बम धमाके के दोषी के रिश्तेदार मांग रहे है सपा के लिए वोट : जेपी नड्डा

उन्होंने कहा कि यहां के विधायक जयप्रकाश ने पांच साल में मेडिकल कॉलेज दिलाया। गांव गांव बिजली पहुंचवाई। मोदी की सरकार बनी तो श्रीराम मंदिर की राह आसान हुई।

उन्होंने कहा कि इस साल के बजट में पीएम मोदी ने युवाओं को 60 लाख नौकरियां एक वर्ष में देना तय किया है। 25 हजार किमी सड़क एक साल में बनेगी, 20 हजार करोड़ रुपये इस पर खर्च होगा। पीएम आवास योजना के तहत एक वर्ष में 80 लाख नए घर बनेंगे। 3.80 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया जाएगा। सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश से माफियाराज समाप्त किया, गुंडाराज समाप्त किया और देशद्रोहियों को जेल में डाला। हमने तय किया है कि देवबंद , मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर और बहराइच में एंटी टेररिस्ट कमांडो सेंटर बनाएंगे।

रामनगरी में गरजे जेपी नड्डा, अखिलेश यादव पर लगाए गंभीर आरोप

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सपा शासन में उत्तर प्रदेश में माफिया-बाहुबली दन-दनाते थे। लेकिन अखिलेश ने आंखों में पट्टी बांध रखी थी। सीएम योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद माफिया-बाहुबली जेल में बंद हैं। अखिलेश के शासन में यूपी में करीब 200 दंगे हुए। पिछले 5 साल में यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ है।

कहा कि अखिलेश के समय में मुजफ्फरनगर दंगा हुआ, 93 लोग मारे गए और पांच हजार लोग घर छोड़कर भाग गए थे। 60 परिवारों ने कैराना से पलायन किया। लेकिन आज सब वापस आकर फिर से बस गए हैं। फर्क साफ है- सोच ईमानदार है, नेता दमदार और काम असरदार है। अभी कुछ दिन पहले अहमदाबाद में हुए बम धमाकों के आरोपी 38 लोगों को सजा ए मौत हुई है। उनमें एक व्यक्ति है मोहम्मद सैफ, उसके पिताजी शादाब अहमद समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं और अखिलेश के साथ गले से गला मिलाकर काम करते हैं।

सांप्रदायिक सौहार्द के नाम पर आतंकियों को छोड़ती थी सपा सरकार : जेपी नड्डा

उन्होंने कहा कि अभी चार दिन पहले अखिलेश ने पुलिस वालों को कहा कि ऐ पुलिस, ऐ पुलिस। ये पुलिस का मनोबल तोड़ रहे हैं और गुंडों का मनोबल बढ़ा रहे हैं। आपको इनका मनोबल तोड़ना है और उत्तर प्रदेश का मनोबल बढ़ाना है। पिछले साल दो लोग लखनऊ में आतंकी गतिविधि कर रहे थे। ये स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में बम धमाके की योजना बना रहे थे। लेकिन यूपी एसटीएफ ने उन लोगों को पकड़ लिया। उसके बाद अखिलेश ने कहा कि मैं इस पर विश्वास नहीं करता हूं। क्या ऐसे लोगों को आप लाना चाहेंगे?

Exit mobile version