Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

360 डिग्री व्यू में मोबाइल पर दिखेगा महाकुंभ मेले का नजारा, गूगल मैप के इस फीचर से मिलेगी सुविधा

Maha Kumbh

Maha Kumbh

प्रयागराज। महाकुंभ मेले (Maha Kumbh) के प्रमुख स्थलों की लोकेशन गूगल मैप पर मिलने के साथ-साथ इस बार श्रद्धालुओं व पर्यटकों को एक और अनूठा व रोमांचक अनुभव प्राप्त होगा। वह कहीं भी बैठकर अपने मोबाइल पर महाकुंभ मेले (Maha Kumbh) के किसी भी स्थान का 360 डिग्री व्यू में नजारा देख सकेंगे। प्रयागराज विकास प्राधिकरण से हुए समझौते के तहत गूगल की ओर से यह सेवा दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की परेड स्थल पर हुई सभा में उप्र नगर विकास विभाग (UP Urban Development Department) के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात से एमओयू पत्र का आदान प्रदान करने के बाद गूगल इंडिया (Google India) के सिद्धार्थ कुमार ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एमओयू (MOU) के तहत यह पहली बार हो रहा है कि किसी अस्थायी शहर के लिए गूगल की ओर से नेविगेशन या अन्य कोई सुविधा दी जा रही है। नेविगेशन के संबंध में पहले ही निर्णय लिया जा चुका है। इसके तहत महाकुंभ मेले (Maha Kumbh) के प्रमुख स्थलों जैसे मंदिरों, स्नान घाटों, पांटून पुलों आदि को गूगल मैप (Google Map) पर ट्रैक किया जा सकेगा। अब इसमें गूगल मैप के स्ट्रीट व्यू फीचर को भी जोड़ा गया है। इस फीचर के तहत कोई भी व्यक्ति मोबाइल पर ही किसी स्थान विशेष का नजारा 360 डिग्री व्यू (360 Degree View) में देख सकता है। इस फीचर के तहत अब महाकुंभ मेले (Maha Kumbh) के भी अलग-अलग स्थानों को 360 डिग्री व्यू (360 Degree View)  में देखा जा सकेगा।

यह सुविधा महाकुंभ मेला (Maha kumbh)  शुरू होने से पहले मिलने लगेगी। इसका फायदा यह होगा कि देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी बैठा व्यक्ति मोबाइल पर ही महाकुंभ मेले के रोमांच का अनूठा अहसास कर सकेगा।

ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल

एंड्रॉइड मोबाइल पर गूगल मैप एप्लीकेशन खोलते ही आपको सर्च बार में महाकुंभ से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों का नाम टाइप करना होगा। इसके बाद बाएं तरफ नीचे की ओर स्ट्रीट व्यू आइकन वाले थंबनेल पर टैप करना होगा। ऐसा करते ही संबंधित स्थल के 360 डिग्री व्यू का नजारा देखा जा सकेगा। हालांकि, सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों के संबंध में यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।

पीएम मोदी की परिकल्पना कर रहे साकार

सभास्थल पर अपने संबोधन में सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि डिजिटल महाकुंभ (Digital Kumbh) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की परिकल्पना है। इसी को साकार करने के लिए इस दिशा में तमाम उपाय किए जा रहे हैं। फिर चाहे वह नेविगेशन हो या सुरक्षा के लिए एआई तकनीक (AI Technology) का उपयोग। पीएम के मार्गदर्शन में किए जा रहे इन इंतजामों से निश्चित ही महाकुंभ-2025 (Maha Kumbh)  दिव्यता व भव्यता के नए स्वरूप को पा सकेगा।

Exit mobile version