श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की सुधरती सेहत के बीच उनका ऑक्सीजन लेवल घटने लगा है जिससे उन्हें दुबारा सांस लेने में तकलीफ होने लगी है। डॉक्टरों का कहना है कि चूंकि व पोस्ट कोविड है इस कारण उन्हें ऐसी दिक्कत हो रही है।
मालूम हो कि सांस लेने की समस्या से चलते गत 9 नवम्बर को महंत गोपाल दास का राजधानी के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुरूआत में उन्हें गुर्दे ठीक प्रकार से काम नहीं कर रहे थे। जिस कारण उनकी डायलिसिस भी की गयी थी।
शादी में 100 से ज्यादा आए मेहमान तो लगेगा 25 हजार रुपए जुर्माना
अस्पताल के निदेशक डा. राकेश कपूर ने बताया कि महंत के फेफड़ों में अधिक मात्रा में खून के थक्के पाए गए थे जिसे निकाला गया था। उसके बाद उनकी सेहत में बहुत सुधार हो रहा था। उनकी सेहत में सुधार को देखते हुए उन्हें आईसीयू से एचडीयू में शिफ्ट कर दिया गया था।
उनके गुर्दे ठीक प्रकार से काम कर रहे हैं लेकिन बीती रात से उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया है। डा. कपूर का कहना है कि इसकी वजह यह है कि महंत गोपाल को पहले कोरोना हो चुका है, जिस कारण उनके फेफड़े की क्षमता कम हो गयी है। डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है।