Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाराष्ट्र पुलिस जल्द जारी करेगी 5295 कांस्टेबल की भर्ती, यहां जानें पूरी डिटेल

maharashtra police recruitment

maharashtra police recruitment

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को यहां कहा कि राज्य सरकार पुलिस कांस्टेबल के 12,000 पदों के लिए भर्ती करेगी, जिनमें से 5,295 पदों पर नियुक्ति के लिए जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि नागपुर शहर में अपराध का ग्राफ वर्ष 2019 की तुलना में काफी नीचे आया है।

नागपुर जिले की कतोल सीट से विधायक देशमुख ने संवाददाताओं से कहा, ‘ राज्य पुलिस में कुल 12,000 कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी, जिनमें पहले चरण में 5,295 पदों पर जल्द ही नियुक्ति की जाएगी। इस बारे में यूनिट कमांडरों को आवश्यक आदेश जारी किए जाएंगे।’

IIT दिल्ली ने तैयार किया विद्या ऐप, उत्तराखंड में बच्चे कर रहे है इससे पढ़ाई

उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस की तर्ज पर नागपुर में भी घुड़सवार पुलिस इकाई स्थापित की जाएगी.

यह पूछे जाने पर कि विभिन्न जेलों से पैरोल पर रिहा किए गए 11,000 से अधिक बंदियों को वापस जेल कब भेजा जाएगा तो देशमुख ने कहा कि कोरोना वायरस का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है।

Exit mobile version