Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे है युवाओं के लिए सुनहरा मौका, यहां निकली बम्पर भर्तियां

Bank

Bank

नई दिल्ली।  महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक (MSC Bank) में क्लर्क ट्रेनी और ऑफिसर ट्रेनी के पद पर भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी जारी हुई है। इस वैकेंसी (​MSC Bank Vacancy 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही बंद होने वाली है।

ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं वो एमएससी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट mscbank.com पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। बैंक में सरकारी नौकरी (Bank Job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह बहुत अच्छा मौका है। ट्रेनी क्लर्क के पद पर जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 195 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक (MSC Bank) की ओर से जारी इस वैकेंसी (​MSC Bank Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मई 2022 को बंद हो जाएगी। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को चेक करने के बाद ही एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- mscbank.com पर जाएं।

वेबसाइट की होम पेज पर Careers के लिंक पर जाएं।

इसमें recruitment of Trainee Junior Officers and Trainee Clerks IN THE के लिंक पर जाएं।

इसके बाद Apply Click के ऑप्शन करें।

पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।

रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

आवेदन पूरी होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

कौन कर सकता है अप्लाई?

एमएससी बैंक (MSC Bank) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ट्रेनी क्लर्क के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन तक की डिग्री होनी चाहिए। ग्रेजुएशन में 60% अंक होना अनिवार्य है। वही ट्रेनी ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय से बैचलर की डिग्री मांगी गई है।

Placement Day: यूपी में हर महीने की इस तारीख को मिलेगी नौकरियां

जारी नोटिफिकेशन के तहत ट्रेनी क्लर्क के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से अधिक और 28 साल से कम होनी चाहिए। जबकि ट्रेनी ऑफिसर के पद पर आयु सीमा 23 वर्ष से 32 वर्ष के बीच रखी गई है। आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Exit mobile version