फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने रविवार को 13 दिन पूर्व घर से हुई 2 लाख रूपये चोरी की घटना कारित करने वाली घर की नौकरानी को उसके साथी सहित गिरफ्तार (arrested) किया है। पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दोनों को जेल भेजा है।
थाना रसूलपुर पुलिस के अनुसार, 17 मई 2022 को राकेश मेहता पुत्र स्व0 रामनाथ मेहता निवासी जी 115 पश्चिमी विहार नई दिल्ली द्वारा तहरीर दी गयी कि उसके घर में काम करने वाली नौकरानी अभियुक्ता शिवानी पुत्री कालीचरन निवासी मदावली थाना टूण्डला व अभियुक्त कृष्णा पुत्र अशोक शर्मा निवासी रसूलपुर द्वारा 2 लाख रुपये चोरी कर लिये है। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी।
उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह पुलिस टीम के साथ रविवार को क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर नगला बरी चौराहा से अभियुक्ता शिवानी व अभियुक्त कृष्ण उर्फ कन्हैया को गिरफ्तार (arrested) किया है। पुलिस टीम ने अभियुक्त कृष्ण उर्फ कन्हैया के कब्जे से कुल 25,510 रुपये तथा एक मोवाइल व अभियुक्ता शिवानी से कुल 1,04,500 रुपये व एक रूमाल बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान घटना को कारित करना स्वीकार किया है। पुलिस ने दोनों को जेल भेजा है।