मैनपुरी। जिले के करहल क्षेत्र में एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या (Triple Murder) के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मंगलवार सुबह एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार (Arrersted) कर लिया।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आज सुबह पुलिस मुठभेड़ में तिहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया।
गौरतलब है कि सोमवार की दोपहर मुख्य आरोपी राहुल ने नगला अतिराम में रास्ते के विवाद में अपने खानदान के ही तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात में घायल एक अन्य सदस्य अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने घटना में प्रयोग किया गया तमंचा भी बरामद किया है।
श्री कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सोमवार को तीन लोगों की हत्या और एक को घायल करने वाला राहुल भागने की फिराक में है। सूचना पर करहल और कुर्रा थाना की संयुक्त टीम ने रेलवे अंडर पास के पास आरोपी को घेर लिया । पुलिस को देखकर राहुल ने फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जबाब में पुलिस की गोली उसके पैर में लगने से वह घायल हो गया । राहुल ने पुलिस के सामने सोमवार को हुए हत्याकांड का जुर्म कबूला है।
करहल के नगला अतिराम में पुलिस तैनात है। मुख्य आरोपी राहुल के परिजन भी गाँव से फरार हैं।